ममता बनर्जी का घोटाला | शिक्षक भर्ती घोटाला | Kolkata Teacher Recruitment Scam | Arvind Sir

देश में चुनाव का माहौल है मंच तैयार है एक से एक झूठा कलाकार परफॉर्मेंस कर रहा होगा झूठे वादों की धूल तुम युवाओं की आंखों में डाल रहा होगा जैसे 5 साल तक तुम्हारी आंखें ना खुले अगर किसी युवा की आंखें खुलती भी है तो जाति और धर्म की अफीम चटा दो वो फिर नशे में हो जाएगा आंखें खोलो तो तुम यह पाओगे कि तुम किसी रैली में हो तुम्हारा कोई विकास नहीं हो रहा है और ध्यान से देखो इस देश में निरंतर रैलियों में भीड़ बढ़ती जा रही है सोचो अपने मन में अगर तुम नौकरी कर रहे होते आठ घंटे की ड्यूटी कर रहे होते तो क्या इन रैलियों में खड़े होने का तुम्हारे पास टाइम होता नहीं क्यूंकि तुम बेरोजगार हो इसीलिए इन रैलियों में झंडा पकड़ के जा रहे हो और इन रैलियों में निरंतर भीड़ बढ़ती जा रही है इससे सिद्ध होता है कि भारत में बेरोजगारी बढ़ रही है हमें किसी आंकड़े की आवश्यकता ही क्या लेकिन हमें यह बात समझ में नहीं आ रही है हम रेली में खड़े होकर एक ऐसे नेता को सुन रहे हैं जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वह हमसे कहता है कि हम तुम्हारी जिंदगी सुधार देंगे जिसने अपनी जिंदगी नरक करके रखी हुई है वो हमारी जिंदगी कैसे सुधारे वह बात अलग है कि उसका लड़का विदेश से पढ़ के आया है वह भी उसी मंच पर बैठा हुआ है

ममता बनर्जी का घोटाला | शिक्षक भर्ती घोटाला | Kolkata Teacher Recruitment Scam | Arvind Sir

उम्र में तुमसे छोटा है अनुभव में तुमसे छोटा है लेकिन हम उसकी बात सुन रहे हैं क्योंकि वह हमारे मंत्री का लड़का है और वह लड़का आकर बोलता है कि हम तुम्हारी गरीबी दूर कर देंगे हम किसान के लिए करेंगे जिसने कभी गरीबी का मतलब नहीं समझा किसान का मतलब नहीं समझा तो इस मन से जो भी नेता आता है उसका एक ही काम है कि झूठ बोलो और उस झूठ बोलने का परिणाम यह होता है कि जो हमको मिलना चाहिए था रोजगार शिक्षा गरीबी दूर होना कुपोषण दूर होना वो ना मिलते हुए झूठे वादों के रूप में हमको कुछ मुक्त में चीज
(01:44) दे दी जाती है भिखारी बना दिया इस देश को चुनाव के समय तुमको ये कंडीशन बहुत अच्छी दिखेगी पहले नेता भीख मांगते हुए दिखेगा मंदिर के नाम पर वोट दे दो सैनिक के नाम पर वोट दे दो महिलाओं के नाम पर वोट दे दो जाति धर्म के नाम पर वोट दे दो चुनाव होने के बाद फिर हम मांगते घूमेंगे साहब हमको एमएसपी दे दो साब हमको रोजगार दे दो और साहब आक तुमको पा किलो अनाज दे देंगे पा किलो अनाज से भूख खत्म की जा सकती है कुपोषण नहीं उस अनाज में अगर प्रोटीन हो दाल हो दूध हो अंडे हो तो तो माना जाए कि चलो कुपोषण के लिए काम किया जा रहा है और 2024 में यदि 80 करोड़ लोगों को पा किलो
(02:20) अनाज दिया जा रहा है तो यह किसी प्रकार की तरक्की नहीं मानी जा सकती और यह मैं सामूहिक दायित्व के लिए बोल रहा हूं किसी एक पार्टी पर ब्लेम नहीं लगा रहा हूं यह भारत के सभी नेताओ को सोचना चाहिए था कि आपने अगर 2024 में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज साल भर देने का वादा किया है तो क्या भारत के लोग इतने भी मजबूत नहीं हो पाए हैं कि व अपने लिए पा किलो अनाज की व्यवस्था कर ले अगर नहीं हो पाए तो सब काम धाम छोड़कर पहले यह व्यवस्था की जाए कि बड़े-बड़े कोल्ड स्टोरेज वेयर हाउस बनाए जाए जिससे कि अनाज की व्यवस्था को सुरुत किया जाए क्या भारत में यह स्थिति हो चुकी
(02:53) है कि लोगों को पा किलो अनाज के लिए भी मोहताज होना पड़ेगा रोजगार तो फिर बहुत दूर की बात हो गई क्योंकि इंटेंशन क्लियर है कि रैली में भीड़ बढ़ाना है तो उसके लिए रोजगार नहीं देना है आपको आपको अगर पोषण युक्त भोजन दे दिया तो बुद्धिमान हो जाओगे समझदार हो जाओगे तुमको यह समझ में आने लगा कि रैली में क्यों जा रहे हैं इसीलिए केवल ऐसा भोजन आपको दिया जाए अनाज के नाम पर जो केवल आपकी भूख मिटाए कुपोषण दूर ना करें मानसिक आपको सुद ना करें इसीलिए तो रेलियो में भीड़ हो रही है तो जो बेरोजगार है वह क्या कर रहे हैं रेलियो में जा रहे हैं झंडे उठा रहे
(03:26) हैं तो भारत में बेरोजगारी का एक ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है आप रैलियों से देख सकते हैं आदमी इतना फालतू है कि लोगों को ट्रोल करने में लगा हुआ है आदमी इतना फालतू है कि लोगों के दूसरे कामों में लगा हुआ है आदमी को अपने काम से मतलब ही नहीं है क्योंकि काम ही नहीं है तो मतलब कहां से हो और जो लोग नौकरी में लग चुके हैं उनके लिए भी सरकार व्यवस्था कर रही है कि भाई रेली में भीड़ कम हो रही है तुम्हारी नौकरियां छीन ली जाएंगी तुम वापस आकर भीड़ में इकट्ठे हो जाओ रेलियो में इकट्ठे हो जाओ आपको यकीन नहीं आ रहा है तो यह न्यूज पढ़िए बंगाल में 26000 की नौकरी
(04:01) रद्द लौटाना होगा वेतन छ सात साल से नौकरी कर रहे हैं तो किसी को 24 लाख लौटाना है किसी को 36 लाख लौटाना है यह कोर्ट का निर्णय है यह पश्चिम बंगाल का केस है इस शर्मनाक हरकत के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और यह सिस्टम कितना कमजोर हो चुका है उसको पूरी तरह से उजागर कर रहा है और माननीय कोर्ट से भी मैं पूछना चाह रहा हूं कि यह कहां तक न्याय संगत है माना कि जो इसमें भर्ती हुए होंगे उन्होंने किसी ना किसी प्रकार का भ्रष्टाचार किया होगा घुस दी होगी पर घुस दी किसको है उसकी भी जांच पड़ताल होनी चाहिए क्या बिना सिस्टम के कार्रवाई हो
(04:40) सकती थी भाई किसी ने तो साइन किए होंगे सर किसी ने तो अपॉइंटमेंट दिया होगा ना सर तो जिसने साइन किए हैं क्या वह इतना अयोग्य था कि उसे यह मालूम नहीं चला या जिसने अपॉइंटमेंट किया है वोह इतना योग्य था उसको मालूम नहीं चला तो यह जो भर्ती अब 6 साल स रद्द हो रही है यह हमारी प्रक्रिया पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह उठा रही है सर उन लोगों का अब क्या होगा तो इसमें दो ही प्रश्न उठ रहे हैं कि ये जो 26000 लोग हैं ये पूरी तरह से भर्ती रद्द कर दी गई आपने कह दिया इसका मतलब सब के सब फ्रॉड थे अगर सब फ्रॉड है तो पूरा स्टेट फ्रॉड हो गया फिर पूरे पश्चिम बंगाल वाले फ्रॉड हो
(05:17) गए अगर सब फ्रॉड नहीं है तो फिर इसमें वो लोग क्यों पिस रहे हैं जिन्होंने वास्तव में एग्जाम पास करके नौकरी की है कम से कम उनका तो ख्याल रखना चाहिए इस देश में ईडी सीबीआई संस्थाएं हैं क्योंकि जब यह संस्था छानबीन करने जाती है जैसे किसी राजनेता की गिरेबान आती है ये लोग हाथ कप जाते हैं छोड़ देते हैं यह पॉसिबल है क्या कि बिना किसी राजनेता के बिना किसी बड़े इन्फ्लुएंस के घोटाला हो पाए सभी राजनेताओं का परसेंटेज है इस पर कोई बात करना नहीं चाह रहा है बात करने के लिए हमारे पास उतना तर्क होना चाहिए बुद्धि होनी चाहिए और बुद्धि आती है पोषण युक्त
(05:52) खाना खाने से अब पोषण तो खाने में है ही नहीं है पाच किलो अनाज में कितना पोषण मिलेगा धर्म की अफन चाट चाट के अंधे हो चुके हैं तो जिस देश में रोजगार की बात होनी चाहिए शिक्षा की बात होनी चाहिए पोषण की बात होनी चाहिए उस देश में अगर लगी लगाई नौकरियां जा रही हैं पहले से नौकरियां नहीं थी और नौकरी चली गई तो क्या हालत होगी अच्छा पश्चिम बंगाल की हालत नहीं है यह इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और इस पर नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा देना चाहिए और पूरी जनता से माफी मांगनी चाहिए और उन लोगों को सामने लाना चाहिए जो जो इसमें शामिल है भाई जिसने घूस
(06:27) दी है उसको तो सचा मिलनी चाहिए पर प्रॉब्लम जिसको घूस दी गई वो क्यों बच रहा है भाई इसमें सब नने चाहिए ना फिर चाहे वो मुख्यमंत्री हो कोई भी हो सभी का इसमें अगर नाम आ रहा है तो सभी के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए क्या होगा इन 26000 परिवारों का कभी सोचा है किसी ने 6 साल नौकरी करने के बाद किसी ने कहीं पैसा दे दिया होगा किसी ने कहीं पैसा दे दिया होगा कहां से व्यवस्था करेंगे पैसों की और यह बात सही है कि भ्रष्टाचार तो हमसे ही पनपता है हमने घुस दी होगी तभी तो प्रोसेस आगे गया है लेकिन हमारे अंदर वो गुर्दा ही नहीं रहा है बोलने के लिए जैसे मध्य प्रदेश की
(07:00) हालत देखो आप मध्य प्रदेश में 600 नर्सिंग कॉलेज है चा साल में एक भी डिग्री नहीं दी अब हम चुप बैठे हुए हैं क्योंकि अफीम चाट बैठे हैं नशे की अरे भाई जो गलत है उसको गलत नहीं बोलोगे तो कल को तुम्हारा नंबर आएगा तुम भी इसी 26000 कैटेगरी में आओगे तुम भी इसी 600 नर्सिंग कॉलेज वाली कैटेगरी में आओगे बाकी राज्यों में डिग्री हो गई और नौकरी कर रहे हैं नौकरी देने की मनसा ही नहीं है अगर यह कॉलेज फर्जी है तो फिर मैं यह पूछ रहा हूं इस कॉलेज जो फर्जी बन रहे थे तो किसने साइन किए तो उसकी गर्दन पकड़ो ना क्या वह इतना अयोग्य था कि
(07:32) उसे मालूम नहीं चला फर्जी कॉलेज है रोड पर खड़े होकर लाइसेंस चेक कर लेते हो मोटरसाइकिलों के तो बता देते हो फर्जी कि नहीं और कॉलेज स्थापना हो गई पता ही नहीं चल रहा है यह मजाक तो है नहीं है इसका मतलब है जिसने भी इस पर साइन किए उसकी भी साझेदारी होगी ना पर उसकी कलर कौन पकड़े उनकी गर्दन कौन पकड़े क्यों कहने की हिम्मत नहीं है हम लोगों की हिम्मत नहीं तो परिणाम यह होगा देखो एसआई का टॉपर है यह इस एसआई के टॉपर को जरा ध्यान से देखो इसने ट्रेनिंग कर ली है 15 दिन के बाद इस ट्रेनी को हिरासत में लिया गया बताओ जिसने इसकी जॉइनिंग दी होगी उसकी
(08:05) गर्दन क्यों नहीं पकड़ी जा रही कि अंधा था क्या वो इस पूरी प्रक्रिया में ऐसा तो है नहीं कि मुंह उठा के चले गए गोल गप्पे की तरह कि भाई साहब एक गोल गप्पे वाला दोना देना उसमें चार गोल गप्पे रख दो पानी नमक ज डाल देना ऐसा की ट्रेनिंग में गया है पूरी छानबीन हुई होगी ना क्या दस्तावेज चेक करने की प्रक्रिया इतनी कमजोर है भारत में तभी तो भारत में घुसपैठ हो जाती है पता ही नहीं चल रहा है इन अयोग्य लोगों को तो ऊपर जो अधिकारी बैठा है वो अयोग्य है क्यों भ्रष्टाचार करके वो भी पहुंचा होगा पढ़े लिखे तो ज्यादा पहुंच नहीं रहे हैं
(08:32) जहां देखो वहां भ्रष्टाचार हो रहा है यकीन नहीं है तो देख लो मध्य प्रदेश की पटवारी में घोटाला अरे मैं मध्य प्रदेश के पटवारियों से कहना चाह रहा हूं सिलेक्ट हुए हैं तैयार हो जाइए आप लोग भी मालूम चलेगा पाछ साल के बाद आपके ऊपर इसी प्रकार की प्रोसेस हुई है कि भैया तुम्हारी नौकरी रस्त है जितना भी कमाया है वापस करो इस देश में क्या यह अब न्याय होगा कि 6 साल के बाद नौकरियां छीन ली जाए उन क्या होगा उन 26000 परिवारों का इस पर कोई बात ही नहीं करना चाह रहा है बात करें कहां से कहने की हिम्मत नहीं है बस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं हम सबको गर्व
(09:04) है आप पर पर इसको भी कुछ ना समझ ट्रोल कर रहे हैं इस दुनिया में दिखावटी जीवन कितना हो गया है अरे भाई तुम जिनको फॉलो करते हो हीरो हीरोइनों को उनके मुंह पर ऐसे लगा के देखना एक किलो चूना निकलेगा हाथ में 10 मिनट के लिए धूप में खड़े कर दो पूरा पानी निकल जाएगा उनका मेकअप का असली सुंदरता यह है यह टैलेंट है इसको अगर हम सम्मान नहीं करेंगे तो इसी प्रकार से देश में बेरोजगारी बढ़ती रहेगी और प्रकार से लाइन में खड़े रहोगे और तुमको बहुत जल्द फील हो जाएगा कि तुम्हारा जन्म केवल जनसंख्या गणना करने के लिए और रेलियो में लगने के लिए हुआ है अपने अधिकारों की मांग करो
(09:39) चुनाव आ चुके हैं आपके क्षेत्र में जब चुनाव हो तो किसी पार्टी को ना वोट देते हुए ऐसे व्यक्ति को वोट देना जो तुम्हारे क्षेत्र में सच में काम करने के लिए उतारू हो ऐसे व्यक्ति को वोट देना जिसे वास्तव में समाज सेवा से मतलब हो दिखावटी ना हो नहीं मैंने देखा है कई ऐसे वोट देने वाले हैं जो 5 साल के बाद सीधे दिखाई देते हैं दिखते ही नहीं है करते क्या है हम लोग चेहरों को चुन लेते हैं किसी अभिनेता को चुन लिया किसी अभिनेत्री को चुन लिया किसी नाचने गाने वाले को चुन लिया किसी गुंडे को चुन लिया गुंडे को चुन लोगे तो कहने की हिम्मत होगी नहीं नाचने गाने वालों को
(10:09) चुनो अभिनेता अभिनेत्री को चुनो वो तुम्हारे तुम उनके फैन हो उनसे बोलोगे नहीं इसीलिए जो बोलते हैं अपने आप को कि हम सेवक हैं तो सेवक ही चुनिए जागरूक बनिए मतदान करिए धूप हो छाय हो बरसात हो वोट देने जरूर जाए किसी भी पार्टी को वोट दें लेकिन वोट जरूर दें जय हिंद जय भारत [संगीत]

[ratemypost]
Scroll to Top